पटना में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, बीपीएससी प्रदर्शन के दौरान रेल परिचालन को बाधित करने का आरोप
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पटना बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के नेताओं और बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा आज राज्य में चक्का जाम का ऐलान किया गया. जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला. वहीं जिला प्रशासन ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, विधायक गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, सूर्यकांत पासवान, शकील अहमद खां, महबूब आलम, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, श्रीप्रकाश रंजन, अमरजीत कुशवाहा तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
दरअसल आज कुछ संगठनों द्वारा बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर चक्का जाम का आह्वान किया गया था. इस क्रम में पटना जिले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. सचिवालय रेलवे हाल्ट पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा अपने लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित किया गया. जिसके बाद उन्होंने जुलूस निकाल कर आर ब्लॉक फ्लाईओवर तक प्रदर्शन किया तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया. वहीं रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के कारण पप्पू यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ जीआरपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई.
इस मामले पर वामपंथी दलों तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा अपने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या में कारगिल चौक से जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात बाधित किया गया. इनके समर्थकों द्वारा हुड़दंग कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई. इस कारण गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, सूर्यकांत पासवान, शकील अहमद खाँ, महबूब आलम, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, प्रकाश रंजन, अमरजीत कुशवाहा तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इनपुट- शिवम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!