Sudhakar Singh Statement: सुधाकर सिंह ने कैमूर में खुले मंच से कहा कि 'वह सीएम नीतीश के खिलाफ एक शब्द नहीं कहेंगे. जीवन भर मुख्यमंत्री रहिए. हम अपना मुंह सिल लेंगे. बस एक काम कर दीजिए.
Trending Photos
पटनाः Sudhakar Singh Statement: राजद विधायक सुधाकर सिंह के कारण बिहार में सियासी माहौल गर्म है. वह लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. इसके बाद जेडीयू और राजद में एक तरीके का वाक युद्ध शुरू हो गया है. कई राजनेताओं के बयानों के बाद अब इस मामले में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. सुधाकर सिंह, जो कि अब तक अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं थे, उन्होंने अब फिर नई बात रख दी है. उन्होंने कहा कि वह सीएम नीतीश को कुछ नहीं बोलेंगे, बस एक काम कर दीजिए. इस तरह राजद विधायक ने खुले मंच से एक शर्त भी रख दी है. यह वाकया हुआ कैमूर जिले के मोहनिया डाक बंगला परिसर में, जहां पूर्व कृषि मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.
कैमूर में कही बड़ी बात
सुधाकर सिंह ने कैमूर में खुले मंच से कहा कि 'वह सीएम नीतीश के खिलाफ एक शब्द नहीं कहेंगे. जीवन भर मुख्यमंत्री रहिए. हम अपना मुंह सिल लेंगे. जरूरत पड़ा तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. बस आप एक काम कर दीजिए. सुधाकर सिंह ने खुले मंच से कहा कि किसानों की फसल को खरीदने के लिए मल्टीपल एजेंसी और मंडी कानून बना दीजिए, यह दोनों कानून लागू नहीं कीजिएगा तब तक मुझे राजनीति से अलविदा नहीं करा सकते हैं और न ही मेरी जुबान बंद करा सकते हैं.'
जेडीयू है हमलावर
सुधाकर सिंह के बयान के बाद जेडीयू नेता लगातार तेजस्वी यादव और आरजेडी पर हमलावर हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'तेजस्वी अपने विधायक पर एक्शन लें. वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.'उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी वाले लहजे में कहा कि सुधाकर सिंह को समझाएं और उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.' वहीं नीतीश कुमार, ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुधाकर सिंह मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'कोई क्या बोलता है ये तो पार्टी वाले लोग ही बताएंगे. ये तो पार्टी के अंदर की चीज है. पार्टी वाले ही न उसको देखेंगे और बोलेंगे.