Kishanganj News: ये दर्दनाक हादसा बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ एसडीपीओ गौतम कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.
Trending Photos
Kishanganj News: बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां देर रात एक घर की दीवार गिरने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान मुहम्मद आलम,भरत कुमार और मुहम्मद शाहिद के रूप में हुई है. ये दर्दनाक हादसा बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में हुआ है. मौके पर पहुची पुलिस जांच ने डेडबॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बहादुरगंज गुदड़ी बाजार स्थित एक पुरानी जर्जर दीवार के बगल में कुछ लोग पेशाब करने गए थे कि इसी बीच दीवार अचानक टूटकर लोगों के ऊपर गिरी, जिसमें दबकर मुहम्मद आलम और भरत कुमार की मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से मुहम्मद शाहिद को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा था कि बीच रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. वहीं मुहम्मद मुन्ना घायल हो गया. बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- ब्लास्टिंग वाले जगह से हटने को कहा तो घोंप दिया चाकू, लोगों ने थाने का किया घेराव
घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ एसडीपीओ गौतम कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. शवों को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए है. इससे पहले औरंगाबाद शाहपुर स्थित पोखरा मोहल्ला में ईंट की दीवार भर-भराकर गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी उदय चौधरी की पत्नी रेशमी देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर के पास गिरे हुए गिट्टी को उठाकर दूसरी जगह पर रख रही थी. उसी जगह पर ईंट का एक पुराना दीवार जर्जर स्थिति में था. गिट्टी उठाने के दौरान अचानक ईंट की दीवार भर-भराकर महिला के ऊपर गिर गई. जिससे महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!