Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, चार आईईडी बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2570357

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, चार आईईडी बरामद

 Bihar News: बिहार के औऱंगाबाद में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम करते हुए चार आईईडी बरामद किया है.

औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम

औरंगाबाद: बिहार की औरंगाबाद जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन ने संयुक्त छापेमारी अभियान में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. टीम ने चार प्रेशर आईईडी विस्फोटक बरामद किए. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस को नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन-205 ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.

इसी क्रम में चकरबंधा के नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से चार प्रेशर आईईडी बरामद किए गए. इनमें से तीन का वजन तीन किलोग्राम और एक का चार किलोग्राम था. पुलिस ने बताया कि बरामद आईईडी को जंगल में ही सुरक्षात्मक तरीके से नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand BJP: झारखंड में बीजेपी का 'संगठन महापर्व', 5,628 केंद्रों पर सदस्यता अभियान शुरू

मदनपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस और कोबरा बटालियन ने सहैया पहाड़ और अंजनवा पहाड़ पर भी संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इसमें मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा गांव के समीप सहैया पहाड़ के नजदीक छोटी पहाड़ी से एक मैगजीन सहित कार्बाइन और 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया. इस मामले में गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस का दावा है कि लगातार हो रही छापेमारी से नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news