Patna News: विमान सोमवार को सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया तथा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. विमान में करीब 75 यात्री सवार थे.
Trending Photos
Delhi-Shillong Flight: दिल्ली से शिलांग जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग उड़ान संख्या एसईजे-2950 को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिस वजह से इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.
उन्होंने बताया कि विमान सोमवार को सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया तथा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. प्रकाश ने बताया कि विमान सामान्य तौर उतर गया और यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे के अन्य अधिकारियों के मुताबिक, विंडशील्ड में दरार आने के कारण सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर विमान को पटना की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से पटना में उतर गया और उसमें करीब 75 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें- बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह और शिवलिंग से छेड़छाड़, DC ने दिया कार्रवाई करने का आदेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिलॉन्ग जाने वाली इस फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी. सुबह 10.02 बजे इसे शिलॉन्ग में लैंड करना था, लेकिन पायलट को अचानक विंडस्क्रीन में दरार दिख गई. जिसके बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को दी. फिर पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. इजाजत मिलने के बाद विमान को उतारा गया. एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान की मरम्मत करने के बाद उसे रवाना किया गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!