ट्रेन में छेड़छाड़, छिनौती करने वालों की खैर नहीं, इस नंबर पर कॉल करते ही तुरंत मिलेगी सुरक्षा
Advertisement

ट्रेन में छेड़छाड़, छिनौती करने वालों की खैर नहीं, इस नंबर पर कॉल करते ही तुरंत मिलेगी सुरक्षा

Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले महिलाओं के लिए बड़ी खबर है.  रेलवे पुलिस अब महिलाओं को सुरक्षा देने जा रही है. अगर किसी महिला को यात्रा करते हुए असुरक्षित महसूस हो रहा है तो रेलवे द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकती हैं.

 (फाइल फोटो)

Gaya: Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले महिलाओं के लिए बड़ी खबर है.  रेलवे पुलिस अब महिलाओं को सुरक्षा देने जा रही है. अगर किसी महिला को यात्रा करते हुए असुरक्षित महसूस हो रहा है तो रेलवे द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकती हैं. शिकायत करने के बाद मौजूद रेल पुलिस उस बोगी के कोच में आकर पीड़ित महिला से बात करेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी. इसको लेकर शुरूआत हो गई है. स्थानीय रेल थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क भी शुरू हो गया है. 

जारी किया गया है हेल्प लाइन नंबर

बिहार सरकार के  अधीन कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सहरसा रेल जीआरपी ने इस सेवा की शुरुआत की है. जहां पर अब महिला रेल यात्री महिला हेल्प डेस्क में मौजूद महिला रेल पुलिसकर्मी से अपनी शिकायत कर पाएंगी. इसको लेकर रेल जीआरपी द्वारा हेल्पलाइन मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया है.  रेल थाना में संचालित महिला हेल्प डेस्क के लिए मोबाइल नंबर 9431822722 और फोन नंबर – 06478 – 229595 है. 

यहां पर हुई है शुरुआत

कटिहार, किशनगंज और बरौनी रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत हुई है. यहां पर रेल थाना में ही महिला हेल्प डेस्क की सेवा की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. सहरसा और बेगूसराय में भी अब इस सेवा की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर सुनीता कुमारी को सहरसा महिला डेस्क का प्रभारी बनाया गया है. सहरसा रेल राजकीय थाना में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. महिला जवान पूजा कुमारी को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया गया है. 

Trending news