Ranji Trophy: 5 जनवरी से पटना में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला, मुंबई और बिहार के बीच होगा मैच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2043489

Ranji Trophy: 5 जनवरी से पटना में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला, मुंबई और बिहार के बीच होगा मैच

Ranji Trophy: बिहार की राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 5 जनवरी दिन शुक्रवार से बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. इसके लिए मुंबई की टीम पटना पहुंच चुकी है.

पटना में होगा रणजी मैच

Ranji Trophy: बिहार में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला 5 जनवरी से शुरू होगा. मोइनुल हक स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का गवाह बनने जा रहा है. मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश जैसी बड़ी टीमों से बिहार की टीम के मुकाबले होने है. मैच से पहले मुंबई की टीम ग्राउंड पर पसीना बहाती नजर आई. खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिखे. 

बता दें कि मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे ,धवल कुलकर्णी जैसे जाने माने खिलाड़ी खेल रहे है. 5 जनवरी को बिहार में पहला मैच मुंबई और बिहार के बीच खेला जाएगा.

​ये भी पढ़ें:Happy New Year: नए साल का जश्न इन जगहों पर करें सेलिब्रेट

बिहार की टीम
आशुतोष कुमार(कप्तान),सकीबुल गनी, बिपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी ,हिमांशु सिंह, रवि शंकर , रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, अकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, श्रमण निग्रोध ,वीर प्रताप सिंह.

ये भी पढ़ें:Ram Mandir News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकते हैं आजसू प्रमुख

मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर) ,प्रसाद पवार ( विकेट कीपर), जय बिस्टा,भूपेन लालवानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी ,धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, अर्थव अंकोलेकर.

रिपोर्ट: निषेद

Trending news