Bihar Governor: बिहार में हुआ फेरबदल, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बने नए राज्यपाल, फागू चौहान भेजे गए मेघालय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1568284

Bihar Governor: बिहार में हुआ फेरबदल, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बने नए राज्यपाल, फागू चौहान भेजे गए मेघालय

Bihar Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए 13 राज्यों के राज्यपाल और एलजी में फेरबदल किया है. जिसके बाद से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अब बिहार के नए राज्यपाल बनाए गए है.

Bihar Governor: बिहार में हुआ फेरबदल, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बने नए राज्यपाल, फागू चौहान भेजे गए मेघालय

पटनाः Bihar Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए 13 राज्यों के राज्यपाल और एलजी में फेरबदल किया है. जिसके बाद से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अब बिहार के नए राज्यपाल बनाए गए है. जबकि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का नया राज्यपाल बनाया गया है. 

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बनें बिहार के नए राज्यपाल
बता दें कि बिहार में फागू चौहान की जगह अब राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार के नए राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं. इससे पहले वह गोवा के वन और पर्यावरण एवं पंचायती राज के मंत्री भी रहे हैं. 

2021 में ली थी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ 
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के नए राज्यपाल ने साल 2021 में 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. गोवा की राजनीति का राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अहम चेहरा हैं. बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्त्ताओं के रूप में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अर्लेकर गोवा के विधायक और फिर मंत्री भी रहे हैं.

13 राज्यों के नए राज्यपाल की लिस्ट

रमेश बैस, राज्यपाल, महाराष्ट्र

ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, उपराज्यपाल, लद्दाख

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, असम

फागू चौहान, राज्यपाल, मेघालय

लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, राज्यपाल, अरुणाचल प्रदेश

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्यपाल, सिक्किम

सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल, झारखंड

शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश

बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़

अनुसुईया उइके, राज्यपाल, मणिपुर

एल. गणेशन, राज्यपाल, नागालैंड

रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर, राज्यपाल, आंध्र प्रदेश

यह भी पढे़ं-सीएम नीतीश की यात्रा से पहले मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम बरामद, विस्फोट कर भगदड़ मचाने की थी साजिश, तीन गिरफ्तार 

Trending news