Bihar Crime : अररिया में पुलिस ने टैंकर लॉरी से बरामद किया 15 सौ किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1549347

Bihar Crime : अररिया में पुलिस ने टैंकर लॉरी से बरामद किया 15 सौ किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शानिवार को गुप्त सुचना पर जीरो माइल स्थित पेट्रोल पंप पर एक टैंकर लॉरी वाहन को जब किया गया था.

Bihar Crime : अररिया में पुलिस ने टैंकर लॉरी से बरामद किया 15 सौ किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

पटना : अररिया पुलिस ने रविवार को टैंकर लॉरी से करीब 15 सौ किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ है.

पुलिस ने अररिया से बरामद किया दो करोड़ रुपये का गांजा
एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शानिवार को गुप्त सुचना पर जीरो माइल स्थित पेट्रोल पंप पर एक टैंकर लॉरी वाहन को जब किया गया था. जब इसकी जांच मजिस्ट्रेट के सामने की गई तो टैंकर लॉरी के अंदर छुपा कर रखें 1589 किलो गांजा को बरामद किया गया है. साथ ही साथ इस मामले में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गांजे की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.    

आसाम में लोड किया गया था गांजा 
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बता दें कि गांजा आसाम में लोड किया गया था. इन्हें बिहार में कहीं पर सप्लाई करनी थी दोनों ही गिरफ्तार आरोपी बाप बेटे हैं, जो छपरा जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ की जा रही है.  पुलिस  इन दोनों बाप बेटे की निशान देही पर अन्य गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस की तरफ से सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगी. 

कार्रवाई पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गांजे की सप्लाई कहां होनी थी इसकी जांच चल रही है. इसको लेकर टीम भी गठित किया गया है. जल्दी इस सिंडिकेट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इनपुट- रवि कुमार

ये भी पढ़िए - खुशखबरी!झारखंड राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे लोग, इस तारीख से होगी ओपन

Trending news