Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1795753
photoDetails0hindi

कैसे फैलता है Eye Flu संक्रमण, जानें क्या है लक्षण और बचाव के तरीके

Eye Flu: मानसून के आते ही विभिन्न तरह के संक्रमण एक बार फिर से हावी होने शुरू हो गए है. इन्हीं में से एक संक्रमण (Eye Flu Symptoms) इन दिन बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जहां देखा कोई ना कोई Eye Flu से पीड़ित है.  

1/9

आंखों के अंदर इंफेक्शन से लोगों की आंखें लाल हो रही है. इसके अलावा आंखों से पानी निकलता है.

 

2/9

अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है. अगर उसकी आंख से पानी निकलता है और इसके कोई संपर्क में आता है तो वो भी संक्रमित हो सकता है. 

 

3/9

लोगों के बता दें कि थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें. आंखों को बार-बार न छुएं.

 

4/9

अगर कोई संक्रमित है तो वो अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं. 

 

5/9

अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.

 

6/9

पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें. संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें और टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.

 

7/9

अगर आप संक्रमित है और आपकी आंखों में ज्यादा दर्द हो रहा है तो थोड़ी-थोड़ी देर पर ठंडे पानी से आंख धोएं.

 

8/9

साथ ही गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इन्फेक्शन कम हो जाता है और आंखों की गंदगी हट जाती है.

 

9/9

अगर आई फ्लू की बात करें तो ठीक होने में  5 से 10 दिन का समय लग सकता है.