Petrol-Diesel Price: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम-जयपुर में भी गिरे दाम, जानें अपने शहर के रेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1822415

Petrol-Diesel Price: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम-जयपुर में भी गिरे दाम, जानें अपने शहर के रेट

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है. इसके अलावा नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर में भी तेल सस्ता हुआ है. तो वहीं ताजनगरी आगरा सहित कुछ शहरो में तेल महंगा भी हुआ है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Petrol-Diesel Price Today 13 August 2023: देश की तेल कंपनियों की ओर से रविवार (13 अगस्त) के लिए पेट्रोल-डीजल की रेटलिस्ट जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, आज (13 अगस्त) के दिन कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है. इसके अलावा नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर में भी तेल सस्ता हुआ है. तो वहीं ताजनगरी आगरा सहित कुछ शहरो में तेल महंगा भी हुआ है. वहीं देश के चार महानगरों की बात करें तो इसमें दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. 

पटना में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे और डीजल में 22 पैसे की कटौती की गई है. इसके बाद पटना में एक लीटर पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा जयपुर में पेट्रोल 47 पैसे गिरकर 108.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. इन दोनों शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 89.72 और 93.67 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है.

ये भी पढ़ें- सोमवार को पड़ रही है मासिक शिवरात्रि, इस मुहुर्त में करें भगवान भोलेनाथ का पूजन

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

अपने शहर के दाम चेक करें

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी, यहां देखें लाइव कार्यक्रम

बता दें कि देश की तेल कंपनियों के पास हर रोज पेट्रोल-डीजल के रेट सेट करने का अधिकार है. वो हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से अपने प्राइस को सेट करती हैं और अपनी रेट लिस्ट जारी करती हैं. जिसमें वो उस दिन की कीमतों का खुलासा करती हैं. आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम एसएमएस से पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर SMS करना होगा. इसके अलावा इंडियन ऑयल वन ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Trending news