Patna Traffic Plan: पटनावासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक एसपी ने नया प्लान जारी किया है. जिसके बाद अब शहर में लगने वाले जाम को कम किया जा सकेगा.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना की अगर आप यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल पटना की सड़कों पर लगने वाले जाम को देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने शहर का नया रूट प्लान बनाया है. हाजीपुर (वैशाली) की ओर से खाली बालू एवं अन्य ट्रकों के अधिक संख्या में महात्मा गांधी सेतु एवं शहरी क्षेत्र से होकर प्रतिदिन न्यू-बाईपास में जीरो माईल, जगनपुरा, सिपारा पुल, बेउर मोड़, अनिसाबाद गोलंबर, टमटम पड़ाव, शहीद चौक, फुलवारी तक यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से नई रूट चार्ट तैयार की गई है अब यह सभी वहां नए रूट से चलेंगे.
- हाजीपुर (वैशाली) से बड़ी वाहन (ट्रक) महात्मा गांधी सेतु पार कर जीरो माइल से मसौढ़ी मोड़, पहाड़ी मोड़, बाईपास थाना मोड़, टॉल प्लाजा, दीदारगंज से फतुहाँ आर०ओ०बी० नीचे से होते हुए सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे
- बख्तियारपुर से पश्चिम बिहटा की ओर जाने वाले बड़े वाहन (ट्रक) फतुहा आर०ओ०बी० नीचे से होते हुए सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे.
- जहानाबाद, मसौढ़ी की ओर से बिहटा की ओर जाने वाले बड़े वाहन (ट्रक) बेलदारीचक के पास से सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे.
- बड़े वाहन (ट्रक), जिसे जीरो माइल से पश्चिम पटना शहरी क्षेत्र में प्रवेश करना हो, वे बड़ी वाहन (ट्रक) रात्रि 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे.
- आवश्यक सेवा (टैंकलोरी, ईंधन आपूर्ति वाहन / दूध वाहन/एम्बुलेंस वाहन / शव वाहन / अग्निशमन सेवाओं के वाहन) के लिए ये नियम लागू नहीं होगा.
इनपुट- सन्नी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!