Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट, नया टर्मिनल भवन के बाद अब रनवे विस्तार की बारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2548916

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट, नया टर्मिनल भवन के बाद अब रनवे विस्तार की बारी

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय विमान भी उड़ान भरने वाली है. इसके लिए एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर बात की जा रही है.

पटना एयरपोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों को जल्द ही यहां से इंटरनेशनल विमानों की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. ताकि बड़े विमानों को यहां उतारते समय होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके.

पटना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल में रेलवे फाटक संख्या-33 स्थित फुलवारी गुमटी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे अंडरपास टनल (सुरंग) बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर रनवे का भी आसानी से विस्तार हो सकेगा. इसके लिए पटरी के नीचे बनने वाले अंडरपास के दोनों एप्रोच टनल (वायरल लेंथ) को बढ़ाया जाने वाला है. जिसे पचना एयरपोर्ट के रनवे को भी टनल के ऊपर आगे की तरफ 20 से 25 मीटर तक बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Metro: गया मेट्रो का तो तय हो गया रूट, जानें कब आएगी मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा की रिपोर्ट

अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कम होने के कारण यहां बड़े विमानों को उतरने समय काफी परेशानी होती है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए फुलवारी गुमटी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की टनल निर्माण कराने का विचार किया जा रहा है, ताकि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने में आसानी हो. वहीं पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन भी 2025 तक बन तक तैयार हो जाएगा. पटना एयरपोर्ट के नए विश्वस्तरीय टर्मिनल भवन का निर्माण 65115 वर्ग मीटर में किया गया है. यहां व्यस्ततम समय के दौरान एक साथ 3000 यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं इसके विस्तार होने के बाद यात्रियों की सालाना क्षमता 1 करोड़ हो जाएगी. नए टर्मिनल भवन का डिजाइन नालंदा के अवशेषों से प्रेरित होकर बनाया गया है और उसकी भीतरी हिस्सा महबूबानी चित्रकला से सजाए जाएंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news