Patna News: अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी, मोकामा टाल में 400 बीघा जमीन पानी में जलमग्न, सैकड़ों किसान मजदूरी करने को मजबूर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2554864

Patna News: अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी, मोकामा टाल में 400 बीघा जमीन पानी में जलमग्न, सैकड़ों किसान मजदूरी करने को मजबूर

Patna News: एनएचएआई, रेलवे और नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से पटना के मोकामा टाल में सैकड़ों किसान के 400 बीघा खेत में नाले का पानी भरा हुआ है. जिस कारण किसान खेती छोड़ चुके हैं. हालत यह है कि अब वे निर्माण कार्यों में मजदूर बनकर रह गए हैं. 

 

अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी, मोकामा टाल में 400 बीघा जमीन पानी में जलमग्न, सैकड़ों किसान मजदूरी करने को मजबूर

Patna News: मोकामा: बिहार के पटना जिले के मोकामा टाल में औंटा और हाथीदह के बीच नएचएआई, रेलवे और नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से किसानों के 400 बीघा जमीन में पानी भरा है. तीन साल से यहां के छोटे-बड़े किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं. खेतों में पानी भरा होने से किसान रवि फसल की बुआई नहीं कर पाए है. एनएचएआई के अधिकारी कुछ दिनों पहले मोकामा टाल आकर किसानों को जल्द समाधान किए जाने का भरोसा देकर गए हैं, लेकिन अब उनके द्वारा कोई कदम नहीं बढ़ाया गया है. हालात यह है कि अब काफी देर हो चुकी है. रवि फसल की बुवाई अंतिम दौर में है. खेत में पानी जमा होने के वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. जलजमाव के कारण कई गांव के सैकड़ों छोटे-बड़े किसान परेशान हैं. किसानों ने इस मामले में पटना डीएम और अन्य बड़े अधिकारियों को आवेदन भी दिया था. 

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: शादी करने निकली बारात, शव लेकर लौटी... जानिए क्या है पूरा मामला

नाले का पानी किसानों के 400 बीघा खेत में भरा
किसानों के खेत में जमा यह पानी नाले का पानी है. पहले मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के नाले का पानी औंटा, हाथीदह और आगे कई गांव से होकर निकल जाता था, लेकिन निर्माणाधीन सिक्स लेन और रेल ब्रिज का कार्य होने से तीन सालों से नाले के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. यह नाले का पानी अब किसानों के खेत में भरा है. जिससे किसानों के 400 बीघा जमीन में पानी भर गया है. इस वजह से वो खेती नहीं कर पा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bihar Weather:बिहारवासियों कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइए तैयार,तापमान में गिरावट दर्ज

किसानों का सरकार से मुआवजे की मांग 
वहीं, हाथीदह के किसान बताते हैं कि अधिकारियों ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. छोटे-छोटे किसान खेती छोड़कर अब मजदूरी करने लगे हैं. यहां के किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

इनपुट - चंदन राय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news