Bihar Weather Today 12 December 2024: बिहारवासियों कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाइए. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों का ठिठुरन से बुरा हाल है.
पटनाः Bihar Weather Today 12 December 2024: बिहार में लगातार ठंड बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जारी है. सर्द पछुआ हवा की वजह से बिहार के लोगों का ठिठुरन से बुरा हाल है. ठंड के लिहाज से बुधवार का दिन बेहद कनकनी वाला रहा. तापमान भी अपने निचले स्तर पर है. पछुआ हवा का बहाव भी जारी है. सुबह में घना कुहासा भी राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज बिहार के 15 जिलों में मध्यम से घना कुहासा छाया हुआ है. जबकि 12 जिलों में पवन ठिठुरन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिन में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक लोगों को कनकनी से परेशानी होने की प्रबल संभावना है. पटना, गया, पूर्णिया और फारबिसगंज का न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है, लेकिन, अब इसमें गिरावट होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है.
फिलहाल बिहार में सर्द उत्तर पश्चिमी हवा बहाव जारी है. इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज की सुबह पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय, भोजपुर और कटिहार जिलों के भागों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है.
इसके साथ ही सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, गया, शेखपुरा और समस्तीपुर जिलों के भागों में पवन ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिन में धूप खिली रहेगी. शाम होते ही फिर से कनकनी का असर बढ़ जाएगा.
राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों की हवा लगातार प्रदूषित होते जा रही है. दिल्ली से भी ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स पटना का देखने को मिल रहा है. पटना के इको पार्क में एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 तक पहुंच गया है. वहीं पुरे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 तक पहुंच गया है.
बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो गया का AQI 153, औरंगाबाद का 119, नालंदा का 212, हाजीपुर का 144, मुजफ्फरपुर का 203, छपरा का 151, मोतिहारी का 194, दरभंगा का 176, सीतामढ़ी का 168, अररिया का 190, पूर्णिया का 137, बेगूसराय का 113 और सहरसा का 185 है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार राजधानी पटना सहित कई जिलों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने का दावा करती आ रही है. हालांकि जिस तरह के हालत अभी बने हुए हैं. निश्चित तौर पर राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. (इनपुट- शिवम कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़