Begusarai News: बेगूसराय में महादलित परिवार का घर उजाड़ने आया जिला प्रशासन, आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को घंटो तक घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2554952

Begusarai News: बेगूसराय में महादलित परिवार का घर उजाड़ने आया जिला प्रशासन, आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को घंटो तक घेरा

Begusarai News: बेगूसराय में लोहिया नगर रेलवे लाइन किनारे बसे महादलित परिवारों का घर को उजाड़ने के लिए जिला प्रशासन आया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. 

 

Begusarai News: बेगूसराय में महादलित परिवार का घर उजाड़ने आया जिला प्रशासन, आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को घंटो तक घेरा

बेगूसराय: Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां लोहिया नगर रेलवे लाइन किनारे बसे महादलित परिवार को घर को उजाड़ने के लिए जिला प्रशासन आए. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही साथ बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को घंटे तक घेर कर रखे हुए हैं. इस दौरान लोगों ने डीएम के गाड़ी के सामने जमकर हंगामा कर रहे हैं. 

लोगों का कहना है कि कई वर्षों से सभी महादलित परिवार रेलवे लाइन किनारे बसे हुए हैं. अचानक जिला प्रशासन के द्वारा खाली करने आए हैं. इसी से नाराज लोगों ने डीएम को घेर लिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं. हालांकि अब तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग उग्र है और डीएम को घेर कर रखे हैं. लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और लोगों को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें- Teachers Online Attendance: ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर एक्शन में ACS सिद्धार्थ, अधिकारियों और शिक्षकों में मचा हड़कंप

आपको बताते चलें कि लोहिया नगर रेलवे लाइन स्थित बने महादलित परिवार अवैध रूप से रेलवे के जमीन पर रह रहे थे. तभी जिला प्रशासन के द्वारा 12 दिसंबर को हटाने का आदेश नोटिस दिया था. लेकिन इसके बावजूद भी वह लोग वहां से नहीं हटे. आज जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर हटाने के लिए आया, तभी लोगों ने डीएम को घेर लिया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस लोगों को काबू करने में लगे हुए हैं.
इनपुट- जितेंद्र कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news