Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान और दया शंकर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण को उन्होंने दिया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि आप महाकुंभ में उत्तर प्रदेश आए, व्यवस्था को देखें और महाकुंभ में स्नान भी करें.
Trending Photos
पटनाः Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में है. निमंत्रण पत्र भी भेजे जाने लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्योता भेजा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के अन्य मंत्रियों को भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान योगी सरकार के मंत्रियों ने महाकुंभ में आने के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भेंट किया. योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने कहा, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रयागराज में भव्य रूप से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण देने के लिए आए हैं.
यह भी पढ़ें- Patna Metro Countdown: 246 दिन बाद 15 अगस्त से कहां से कहां तक चलेगी पटना मेट्रो की पहली ट्रेन
मुख्यमंत्री के अलावा हम लोगों ने बिहार के राज्यपाल को भी आमंत्रित किया है. इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्रियों को भी आमंत्रण देते हुए आग्रह किया है कि बिहार सरकार से ज्यादा से ज्यादा लोग महाकुंभ कि दिव्यता को देखें. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के लिए हम लोग विपक्षी दलों को भी आमंत्रित कर रहे हैं.
योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि महाकुंभ के निमंत्रण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि वह महाकुंभ में जरूर आएंगे. इसके अलावा बिहार के करोड़ों लोग महाकुंभ में जाएंगे और अपने जीवन को धन्य करेंगे. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान चार राजसी स्नान होंगे. महाकुंभ को भव्यता प्रदान करने के लिए योगी सरकार द्वारा विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है.
इनपुट- शिवम कुमार/आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!