Muzaffarpur crime : मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने फायरिंग कर महिला से छीनी चेन, इलाके में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1542916

Muzaffarpur crime : मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने फायरिंग कर महिला से छीनी चेन, इलाके में फैली सनसनी

घटना को लेकर पीड़ित महिला मंजू देवी ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ फिजियोथेरेपी कराकर लौट रही थी. तभी घर के सामने बाईक सवार दो अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन लिया.

Muzaffarpur crime : मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने फायरिंग कर महिला से छीनी चेन, इलाके में फैली सनसनी

मुजफ्फरपुर : बिहार में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराध करने वालों में कानून का बिलकुल भी डर नहीं है. मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक महिला के गले से चेन छीन ली और फायरिंग करते हुए मौके पर से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बेटी की फिजियोथेरेपी कराकर लौट रही थी पीड़ित
घटना को लेकर पीड़ित महिला मंजू देवी ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ फिजियोथेरेपी कराकर लौट रही थी. तभी घर के सामने बाईक सवार दो अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन लिया. महिला ने इसका विरोध किया तो अपराधियों में दो राऊंड फायरिंग की और फरार हो गए. वही पीड़िता की बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने कुछ दूर तक मां को घसीटा और मुझे गोली मारने का प्रयास किया.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पीड़ित महिला से जिस स्थान पर बदमाश चेन छिन रहे थे, वहां आसपास के सीसीटीवी को खंगालने का काम किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. टीम हर स्तर पर जांच कर रही है. बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट, जानें कितनी है कीमत

Trending news