Bihar Politics: पशुपति पारस ने NDA के खिलाफ खोल दिया मोर्चा! CM नीतीश पर लगाया बड़ा गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612043

Bihar Politics: पशुपति पारस ने NDA के खिलाफ खोल दिया मोर्चा! CM नीतीश पर लगाया बड़ा गंभीर आरोप

Bihar Chunav 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दफादार-चौकीदार की मांगों को समर्थन करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला किया है.

पशुपति पारस

Pashupati Paras Latest News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एनडीए में तरजीह नहीं मिलने से नाराज पशुपति पारस अपने लिए नया ठिकाना खोज रहे हैं. उन्होंने हाल ही में राजद अध्यक्ष लालू यादव से भी मुलाकात की थी. पारस ने अभी तक एनडीए छोड़ने का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन एनडीए के खिलाफ मोर्चा जरूर खोल दिया. इसी कड़ी में रालोजपा सुप्रीमो ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दफादार चौकीदार की मांगों को समर्थन करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला किया है. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पासवान विरोधी भी बताया. पशुपति पारस ने कहा कि दफादार चौकीदार लगातार करते आ रहे हैं. इसमें ज्यादातर दलित समुदाय के लोग हैं और उसमें भी 80% से ज्यादा पासवान समाज के लोग हैं. रालोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार पासवान समाज की विरोधी है और उसके हकों को छीनने का प्रयास कर रही है, जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या पशुपति पारस वाली गलती कर रहे हैं जीतन राम मांझी? कहीं खामियाजा ना भुगतना पड़े

बता दें कि पिछले एक वर्षों से दफादार चौकीदार अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इनकी मुख्य मांग यह है कि दफादार चौकीदार की बहाली जो पूर्व में हुई थी उसके बाद उनके आश्रितों को बहाल किया जाता रहा है, लेकिन बिहार सरकार ने उसमें बदलाव किया है और उसकी बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. पटना के गर्दनीबाग में दलित सेना एवं बिहार राज्य दफादार व चौकीदार पंचायत संघ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल धरना दिया जा रहा है. पशुपति पारस और उनके भतीजे प्रिंस राज दोनों गर्दनीबाग पहुंचे और प्रदर्शनकारी दफादार चौकीदारों का समर्थन किया. चिराग पासवान पहले ही इस मुद्दे को सीएम नीतीश कुमार के सामने उठा चुके हैं. चुनावी साल में यह बड़ा मुद्दा हो सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news