Tejashwi Yadav Ara Visit: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अलापा आरक्षण का राग, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612055

Tejashwi Yadav Ara Visit: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अलापा आरक्षण का राग, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Tejashwi Yadav Ara Visit: तेजस्वी यादव ने आरा की जमीन से नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला और आरक्षण बढ़ाने के फैसले को लेकर अपनी मार्केटिंग भी कर ली. तेजस्वी ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर हो रहे बवाल पर भी तंज कसा. 

तेजस्वी ने फिर अलापा आरक्षण का राग, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Tejashwi Yadav Ara Visit: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए बिहार के आरा जिला पहुंचे. आरा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हम लोगों ने गरीबों के लिए जो आरक्षण लागू किया था, सरकार ने उसे कोर्ट से खारिज करवा दिया, जो सरासर गलत हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पुराने संबंधों पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, अब चुनाव होना है और ऐसे समय में आने-जाने का कोई सवाल नहीं होता. जनता चुनाव करेगी और मनपसंद सरकार को चुनेगी.

READ ALSO: निशांत कुमार राजनीति में आएंगे या नहीं? मंत्री श्रवण कुमार ने कर दिया साफ

तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों पर टिप्पणी करते हुए कहा, जिन जीविका दीदियों को सुबह से लेकर शाम तक सरकार खटा रही है और उचित पैसा नहीं दे रही है, हमारी सरकार आती है तो हम इस बारे में विचार करेंगे कि उन्हें उचित पैसा दिया जाए. 

बीपीएससी पेपर लीक मामले पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, छात्र-छात्रा तैयारी करते हैं और परीक्षा के समय पेपर लीक हो जाता है. ऐसे में उनका जीवन खराब हो रहा है. इस पर हम लोगों ने सरकार को घेरा है और न्याय की मांग की है. 

READ ALSO: 'मेरे खिलाफ कोई साजिश नहीं हुई', मुंगेर की रैली के बाद मांझी देते फिर रहे सफाई

प्रशांत किशोर मामले में तेजस्वी याद ने साफ तौर पर कन्नी काटते हुए कहा, जनता विकल्प चुनती है, चाहे जिसको चुन ले. इसमें हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news