मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान की मानें तो बिहार के सभी जिलों में अगले तीन दिनों तक मध्य़म से लेकर घना कुहरा छाये रहने की संभावना है.
वहीं, अगले चौबीस घंटे की अगर बात करें तो कैमूर, रोहतास, गया नालंदा,नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले में मध्यम हवा चलने का अनुमान जारी किया गया है. वहीं अगले तीन दिनों तक इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
वहीं बिहार में बढ़ते ठंड को देखते हुए राजधानी पटना में एक बार फिर से 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में पटना जिले में 8वीं तक की सभी कक्षाएं आगामी 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
वहीं 8वीं कक्षा से ऊपर की कक्षा को सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
बिहार में ठंड से राहत की उम्मीद लगए बैठे लोगो को बुधवार को भी निराशा मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अभी भी ठंड बाकी है. अगले दो दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़