Indian Railway: लालच बुरी बला! तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यह काम करना TTE को पड़ा काफी महंगा, एक झटके में चली गई नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601296

Indian Railway: लालच बुरी बला! तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यह काम करना TTE को पड़ा काफी महंगा, एक झटके में चली गई नौकरी

Indian Railway: दानापुर तेजस राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई को आरएसी से कंफर्म हुई बर्थ को किसी और यात्री से पैसे लेकर बेचने के आरोप में दानापुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने निलंबित कर दिया है. 

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यह काम करना TTE को पड़ा काफी महंगा, एक झटके में चली गई नौकरी

Indian Railway: दानापुर मंडल के पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. एक पैसेंजर ने शिकायत की कि उनकी आरएसी से कंफर्म हुई बर्थ को टीटीई ने अन्य यात्री से पैसे लेकर बेच दिया. इस गंभीर आरोप पर दानापुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीटीई अमर कुमार को निलंबित कर दिया है इस घटना को लेकर जांच जारी है. यह घटना राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या 8 के बर्थ नंबर 47 की है. एक पैसेंजर ने आरोप लगाया कि उनकी आरएसी से कंफर्म हुई बर्थ को टीटीई ने पैसे लेकर किसी अन्य यात्री को दे दिया. शिकायत मिलने पर सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने मामले की जांच कराई और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें: सुल्तानगंज, जमालपुर और भागलपुर से कैसे पहुंचे महाकुंभ, देखें प्रयागराज तक का रेल रूट

टीटीई दोषी मानते हुए निलंबित
टीटीई अमर कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाहियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

किसी प्रकार की गड़बड़ी में होगी कड़ी कार्रवाई
दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीनियर डीसीएम ने सभी रेल कर्मियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करने की सख्त हिदायत दी है. 

ये भी पढ़ें: मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल से महाकुंभ जाना चाहते हैं, तो यह रूट प्लान हो सकता है बेस्ट

यात्रियों की अधिकारों का किया जाएगा सम्मान 
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुविधाओं और अधिकारों का सम्मान किया जाएगा. रेल प्रबंधन ने यात्रियों से किसी भी गड़बड़ी की शिकायत तुरंत दर्ज कराने की अपील की है. 

इनपुट - इस्तेयाक खान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news