Munger News: बिहार के मुंगेर में सैनिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आज एसपी कार्यालय में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है.
Trending Photos
Munger News: बिहार के मुंगेर जिला में पुलिस मुख्यालय बिहार, पटना के आदेश पर मंगलवार को एसपी कार्यालय में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसका उद्घाटन आज मुंगेर जिला एसपी सैयद इमरान मसूद ने फीता काटकर किया है. इस मौके पर एसपी ने कहा कि बिहार के सेवानिवृत्त और सेवारत सैनिकों को सीमा तैनाती के दौरान घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करता है, जैसे उनकी अधिकांश समस्या कानून व्यवस्था और भूमि विवाद से सम्बन्धित रहता है. इसलिए सीमा पर तैनात सैनिकों की समस्या को हल करने के लिए सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: एक आदमी बोलता है और दूसरा खंडन कर देता है; लालू परिवार में यह चल क्या रहा है?
समस्या निवारण विधि के साथ होगी कार्रवाई
सैनिकों की समस्या निवारण के लिए ''सैनिक हेल्प डेस्क'' का गठन की शुरुआत मंगलवार से की गई है. अब से प्रत्येक गुरुवार को सैनिक बंधू द्वारा बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सैनिकों की समस्या निवारण की विधि के साथ कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं,लालू की बेटी मीसा भारती के आत्मविश्वास का क्या है राज?
ऑनलाइन सेवा जल्दी होगी शुरू
एसपी ने आगे कहा कि अभी सैनिकों का ऑफलाइन आवेदन शुरू हुआ है, जिसके माध्यम से सुनवाई की जाएगी. कुछ दिनों बाद ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे आवेदन करने में सैनिकों को सहुलियत होगी.
इनपुट - प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!