इसके अलावा बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा में करीब हफ्तेभर पहले सोलर ऊर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की. उन्होंने इसका एक वीडियो ट्वीट भी किया. इस ट्वीट को लाकों लोगों ने देखा और हजारों ने पसंद भी किया.
Trending Photos
पटना: Foreiger Viral Tweet: देश की मिट्टी ही नहीं बल्कि तंबाकू में भी खास बात है. दरअसल, भारत का एक नागरिक विदेश में नौकरी करने के लिए गया है. उसकी दोस्ती एक विदेशी नागरिक के साथ हो गई. दोस्ती ऐसी हो गई कि दोनों साथ में बैठकर तंबाकू भी खाने लगे. विदेशी नागरिक ने ट्विटर पर अपने साथ देसी साथी की फोटो शेयर कर कहा कि इस लड़के ने उसे तंबाकू खाना सिखा दिया. उसने यह भी कहा कि चूना-तंबाकू उसे काफी पसंद आया. अब विदेशी युवक का ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
विदेशी नागरिक ने 11 अप्रैल को शेयर किया वीडियो
बता दें कि विदेशी नागरिक का नाम 'अगाबा' है. उसकी @mac_agaba नाम से ट्विटर हेंडल है. इसी ट्विटर हेंडल से उसने भारतीय नागरिक के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि मैंने इस भारतीय नागरिक के साथ करीब तीन महीने से काम किया था. उसने मुझे सफेद रंग के चूने के साथ तंबाकू खाना सिखाया. यह लड़का बहुत ही अच्छा था और बहुत ही कम समय में मेरा भाई बन गया. खबर लिखे जाने तक अगाबा के ट्वीट को लगभग पांच हजार लाइक्स और 16 सौ से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके है.
इसके अलावा बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा में करीब हफ्तेभर पहले सोलर ऊर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की. उन्होंने इसका एक वीडियो ट्वीट भी किया. इस ट्वीट को लाकों लोगों ने देखा और हजारों ने पसंद भी किया.
ये भी पढ़िए- उर्फी जावेद का मेल वर्जन देखा क्या आपने? फोटो देख उड़ जायेंगे होश