IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में बारिश ने डाला खलल, देखें मौसम विभाग ने जारी की क्या अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1852319

IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में बारिश ने डाला खलल, देखें मौसम विभाग ने जारी की क्या अपडेट

कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बड़ी सधी हुई बैटिंग कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है.

फाइल फोटो

IND Vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत-पाक के महामुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है. बारिश के कारण सिर्फ 4.2 ओवर का मैच ही खेला जा सका. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 15 रन है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बड़ी सधी हुई बैटिंग कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. रोहित ने शाहीन की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. इस मैच में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है.   

मौसम विभाग ने पहले ही बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने कहा था कि 70 फीसदी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से बारिश शुरू होगी और उसके बाद बढ़ती चली जाएगी. हालांकि, बारिश थोड़ी जल्दी पहुंच गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रात 11 बजे तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो फिर क्रिकेटप्रेमियों को निराशा हाथ लगेगी. 

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK Asia Cup 2023: मैच से पहले सोशल मीडिया पर भिड़े फैन्स, जमकर वायरल हो रहे मीम्स

एशिया कप में 17वीं बार भिड़ रहे भारत-पाक

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान कुल 16 बार आपस में भिड़ चुके हैं. एशिया कप के वनडे फॉर्मट में दोनों टीमें 13 बार टकरा चुकी हैं. जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है. एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था. जिस हिसाब से बारिश हो रही है उससे लगता है कि शायद आज का मुकाबला भी रद्द ना करना पड़े.

Trending news