IND vs NED Weather Report : भारत और नीदरलैंड मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानें किन टीमों का खेल बिगाड़ेगा सिडनी का मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1412455

IND vs NED Weather Report : भारत और नीदरलैंड मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानें किन टीमों का खेल बिगाड़ेगा सिडनी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच मैच होना है. आज का मैच शुरू होने से पहले बारिश की संभावना जताई जा रही है. साथ ही तापमान 19 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. 51 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होगी और 12 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. 

IND vs NED Weather Report : भारत और नीदरलैंड मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानें किन टीमों का खेल बिगाड़ेगा सिडनी का मौसम

पटना : IND vs NED Weather Report : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इस मैच के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के मौसम काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आज भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी. हालांकि सुबह से हीक्रिकेट ग्राउंड में बादल छाए हुए हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि भारत और नीदरलैंड के दौरान बारिश होने की संभावना है.

सिडनी में आज मौसम का क्या रहेगा हाल
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच मैच होना है. आज का मैच शुरू होने से पहले बारिश की संभावना जताई जा रही है. साथ ही तापमान 19 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. 51 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होगी और 12 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले गए मैच पर बारिश का साया था, लेकिन इससे एक गेंद भी प्रभावित नहीं हुआ और पूरे 40 ओवर का मैच हुआ. साथ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल है और यहां शॉट खेलना आसान होता है. स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने इसी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस चेज नहीं कर पाई थी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

ग्राउंड में अब तक कितने खेले गए है टी20 मैच
बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक सिर्फ 13 टी20 मैच खेले गए हैं. इस ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार जीती है. साथ ही इससे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 बार और टीम इंडिया ने यहां सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है. इसके अलावा साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 200 रन बनाए थे. पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी में 138 रन है. आज भारत और नीदरलैंड के मौच में देखना होगा कि कौन सबसे ज्यादा स्कोर बनाता है.

ये भी पढ़िए- Bhai Dooj Story: यमराज और यमुना के स्नेह का पर्व है भाई दूज, जानिए ये पौराणिक कथा

Trending news