झारखंड IED ब्लास्ट में एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों ने बनाई थी साजिश
Advertisement

झारखंड IED ब्लास्ट में एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों ने बनाई थी साजिश

अंजदबोड़ा गांव के चिड़ियाबेड़ा टोला में सोमवार को नक्सलियों द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया था. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई.

झारखंड IED ब्लास्ट में एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों ने बनाई थी साजिश

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में सोमवार को नक्सलियों ने  IED ब्लास्ट किया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है. सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था.

क्या है पूरा मामला
अंजदबोड़ा गांव के चिड़ियाबेड़ा टोला में सोमवार को नक्सलियों द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया था. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई. साथ ही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला गंभीर रूप से घायल है, महिला का इलाज कर उसे बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

नक्सली पुलिस से लेना चाहते है बदला
सूत्रों के मुताबिक बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल क्षेत्र में टोंटो, गोईलकेरा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में नक्सलियो के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का काफी नुकसान किया है. इस बात को लेकर उन्होंने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची. इस साजिश का दो महिला शिकार हो गई.

ये भी पढ़िए-  BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Live: हो जाएं तैयार, इस दिन आ रहा है बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें अपडेट्स

Trending news