Trending Photos
Ram Navami, Ram Navami 2023 Wishe In Hindi: पूरे देश में आज रामनवमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन ही मर्यादा पुरुषोत्त्म भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन हर घर प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा की जाती है. बता दें कि हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुष्य नक्षत्र पर रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. भगवान राम के जन्म के खुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजन को मैसेज के माध्यम से भी बधाई संदेश भेजते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजन को व्हाट्सएप, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से रामनवमी की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं को इस संदेशों को भेज सकते हैं.
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
Happy Ram Navami 2023
श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
राम जिसका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है.
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई
गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी ।
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम...
ये भी पढ़ें- Ram Navami 2023 Shubh Muhurt: आज है राम नवमी, जानें क्या है पूजा का शभ मुहूर्त और विधि