'नया साल में जिंदगी और इसका बैलेंस बना रहे...', खेसारी लाल यादव ने क्यों किया गरीबी का जिक्र?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582985

'नया साल में जिंदगी और इसका बैलेंस बना रहे...', खेसारी लाल यादव ने क्यों किया गरीबी का जिक्र?

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने नव वर्ष की लोगों को बहुत बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'नया साल में जिंदगी और इसका बैलेंस बना रहे...' बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा जगत में हिट मशीन के नाम से जाने जाते हैं.

खेसारी लाल यादव (@khesari_yadav)

Khesari Lal Yadav: 1 जनवरी, दिन बुधवार से साल 2025 का आगाज हो गया है. पूरी दुनिया नव वर्ष को मनाने के लिए जश्न में डूबी है. हर कोई अपने चाहने वालों को बधाई दे रहा है. अपने-अपने अंदाज में लोग नए साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने भी नए साल की बधाई दी. खेसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बहुत ही मार्मिक रील पोस्ट किया. इस रील वीडियो में वह खुद हैं.

खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो पोस्ट करते वक्त बस इतना लिखा कि नया साल में जिंदगी और इसका बैलेंस बना रहे...इस दौरान रील वीडियो में वह अपनी गरीबी का जिक्र करके हुए दिखाई दिए. वीडियो में वह कह रहे हैं कि अब पैसे हैं लेकिन खाने का टाइम नहीं है. पहले भूख बहुत लगती थी, लगता है कि सबसे ज्यादा गरीबी में भूख लगती है. जब आपके पास कुछ नहीं है तो उस समय भूख बहुत थी, पर पैसे नहीं थे. आज पैसे हैं तो टाइम नहीं है खाने को.

यह भी पढ़ें:नए साल में खेसारी लाल यादव लेकर आ गए रशियन! देखिए फोटो

बता दें कि खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का टाइटल है रशियन आएगी. इस गाने ने यूट्यूब पर गदर मचा रखा है. भोजपुरी म्यूजिक वीडियो रशियन आएगी में खेसारी लाल यादव रशियन लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस म्यूजिक सॉन्ग को 31 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को रिलीज किया गया. इसके साथ यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भोजपुरी स्टार के साथ-साथ खुशबू तिवारी ने भी रशियन आयेगी आएगी मे अपनी आवाज़ दी है. 

 

 यह भी पढ़ें:Who Is Diya Mukherjee: कौन हैं बंगाली बाला दिया मुखर्जी, जो करेंगी भोजपुरी में डेब्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news