JDU Minister Ratnesh Sada: नए साल के पहले ही दिन बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा के साथ बड़ा हादसा हो गया. जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले तो एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Trending Photos
JDU Minister Ratnesh Sada: जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा के साथ नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा हो गया. आज (01 जनवरी 2025) सुबह-सुबह ही मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे का शिकार हो गए. उन्हें आज सुबह एक ऑटो ने टक्कर मार दी. इस घटना में मंत्री के साथ उनके 4 बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब मंत्री जी मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. बताया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोट लगी है.
घटना महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास की बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. सदर अस्पताल में मंत्री जी के साथ-साथ सभी गार्ड का भी प्राथमिक उपचार हुआ. एक गार्ड को दाहिने पैर में टांका लगाया गया है. हालांकि, किसी की भी भर्ती करने वाली स्थित नहीं थी. प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री और गार्ड वापस चले गए.
ये भी पढ़ें- सुपौल में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो पलटने से 4 पुलिसकर्मी जख्मी
उधर नए साल पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कई निर्देश जारी किए हैं. नए साल में लोग पार्क, मंदिर सहित अन्य जगहों पर जाते हैं, ऐसे में इन जगहों पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. सर्कुलर रोड से इको पार्क की तरफ सरकारी वाहन और वहां के कर्मियों के वाहन को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. कर्पूरी गोलंबर से ईको पार्क की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे. पटना जंक्शन महावीर मंदिर और पटना जंक्शन गोलंबर के पास वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. महावीर मंदिर जाने वाले भक्त अपने वाहनों को हार्डिंग रोड में पार्क करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!