जन्म से अंधे हैं भुल्लू साहनी, लेकिन कई लोगों को डूबने से बचाया, नदी से निकाल चुके हैं करीब 14 शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583205

जन्म से अंधे हैं भुल्लू साहनी, लेकिन कई लोगों को डूबने से बचाया, नदी से निकाल चुके हैं करीब 14 शव

Samastipur News:समस्तीपुर में एक नेत्रहीन जल योद्धा हैं, जो पानी में डूबते लोगों को बचाते हैं. उनका नाम भुल्लू साहनी. यह जन्म से अंधे हैं. अंधे होने के बावजूद पानी में लोगों को वह आसानी से बचा लेते हैं.

भुल्लू साहनी

Bhullu Sahni: वह जन्म से ही अंधे हैं, लेकिन उन्होंने लोगों को डूबने से बचाया है. यहां तक ​​कि पानी में समा चुके शवों को भी निकाला है. ये एकदम सच्ची और रियल कहानी है. इस अबूजे भरे काम को करने वाले समस्तीपुर जिले के पटोरी ब्लॉक के अंतर्गत दुमदुमा गांव के मूल निवासी 35 वर्षीय भुल्लू साहनी हैं. जिन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों के बावजूद अपने मानवीय कामों की वजह जल योद्धा की उपाधि हासिल की है. 

जान जोखिम में डालकर इन शवों को बाहर निकाला

भुल्लू साहनी का दावा करते हैं कि उन्हेंने पिछले पांच वर्षों में 13 लोगों को डूबने से बचाया है. साथ ही करीब 14 शवों को पानी से बाहर निकाला है. गंगा, बूढ़ी गंडक, बागमती और कमला नदियों से घिरे जिले में अपनी जान जोखिम में डालकर इन शवों को बाहर निकाला है. भुल्लू साहनी के अनुसार, उनके पिता कैलू साहनी ने उन्हें कम उम्र में तैराकी और मछली पकड़ना सिखाया था. 

भुल्लू साहनी मल्लाह समुदाय से आते हैं 

भुल्लू साहनी मल्लाह (मछुआरे) समुदाय से आते हैं. वह नदियों के आसपास पले-बढ़े हैं और पूरे जिले में उनकी बहुत मांग है. 31 दिसबंर, 2024 दिन मंगलवार को भुल्लू साहनी ने कहा कि क्या होगा अगर मैं देख नहीं सकता? मेरे पास कौशल हैं, जिसका उपयोग मैं संकट में लोगों को बचाने के लिए करता हूं. 

​यह भी पढ़ें:नए साल में शादी कर सकती हैं भोजपुरी की ये एक्ट्रेस, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल

'लोग मुझे बचाव कार्य के लिए इनाम में पैसे देते हैं'

उन्होंने कहा कि मैं अंधा हूं, लेकिन जैसे ही मैं किसी जल निकाय में प्रवेश करता हूं, मेरे अंदर नेविगेट करने और लापता व्यक्ति की पहचान करने की एक विशेष भावना सक्रिय हो जाती है. पानी के नीचे कुछ चमकता हुआ दिखाई देता है और मैं उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ता हूं. भुल्लू साहनी बताते हैं कि लोग मुझे बचाव कार्य के लिए इनाम में पैसे देते हैं. मैं इससे खुश हूं, क्योंकि इससे मुझे अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस सोना पांडे की ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होगी, देख लीजिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news