Patna News: पटनावासियों सावधान... भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न! ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए कुछ दिशा-निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583216

Patna News: पटनावासियों सावधान... भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न! ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए कुछ दिशा-निर्देश

Patna News: पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए साल के जश्न के लिए कुछ दिशा-नर्देश जारी किए हैं. आप घर से बाहर निकलने से पहले इन दिशा-निर्देशों को जरूर चेक कर लें, नहीं तो चालान कट सकता है.

फाइल फोटो

Patna Traffic Police Guidelines: नए साल पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कई निर्देश जारी किए हैं. नए साल में लोग पार्क, मंदिर सहित अन्य जगहों पर जाते हैं, ऐसे में इन जगहों पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. सर्कुलर रोड से इको पार्क की तरफ सरकारी वाहन और वहां के कर्मियों के वाहन को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. कर्पूरी गोलंबर से ईको पार्क की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे. पटना जंक्शन महावीर मंदिर और पटना जंक्शन गोलंबर के पास वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. महावीर मंदिर जाने वाले भक्त अपने वाहनों को हार्डिंग रोड में पार्क करेंगे.

संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, महावीर मंदिर, हनुमान मंदिर बोरिंग कैनाल रोड, चिल्ड्रन पार्क, बुद्ध स्मृति पार्क सहित कई अन्य जगहों के लिए यातायात व्यवस्था लागू नहीं रहेगी. बिहार म्यूजियम के सामने बेली रोड पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. म्यूजियम के विपरीत एक लेन में सड़क के किनारे वाहन पार्क होगी. वहीं सिटी सेंटर में जाने वाले अपने वाहनों को गांधी मैदान में पार्क करेंगे. वहीं तारामंडल, इस्कॉन मंदिर में जाने वाले अपने वाहनों को मिलर स्कूल के खाली मैदान या वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में पार्क करेंगे. पटना जू जाने वाले लोग वेटरनरी कॉलेज में अपने वाहन पार्क करेंगे.

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2025: मंदार पर्वत पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, देखें जश्न की तस्वीरें

इसके अलावा पटना पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, पटना पुलिस ने न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन के लेकर एक एडवाइजरी को जारी की है. इसमें कहा गया है कि इस नए साल की शाम यदि आप शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं. स्टंट ड्राइविंग कर रहे हैं. तेज गति से वाहन चला रहे हैं. सड़कों पर लड़ाई कर रहे हैं. कानून व्यवस्था तोड़ रहे हैं, तो यातायात पुलिस के पास आपके लिए विशेष ऑफर है. पुलिस ने नए साल के विषेश ऑफर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news