Trending Photos
पटना: Hanuman jayanti 2023 Wishes and Quotes: पूरे देश में आज भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के त्यौहार हनुमान जयंती को बड़े ही धुम धाम से मनाया जा रहा है. हनुमान जी को शक्ति और बुद्धि का देवता मना जाता है. यही कारण है कि उन्हें बजरंगबली, संकट मोचन, महावीर औऱ वीर हनुमान के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि चैत्र मास की पूर्णिमा तिथी को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनों को बजरंगबली की भक्ति से भरपूर संदेश भेजना चाहते हैं तो इन खास मैसेज से उन्हें बधाई दे सकते हैं.
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपिस तिहु लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनीपुत्र पवन सूत नामा
जय श्री राम जय हनुमान ।
Happy Hanuman jayanti 2023
भूत पिशाच्च निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमंत बीरा ...
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको श्री राम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है !
जय श्रीराम
हनुमान हैं नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान ।
Happy Hanuman Janmotsav 2023
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिसके मन का भाव सच्चा होता है।
हनुमान की कृपा से, उसका हर काम अच्छा होता है
Happy Hanuman Janmotsav 2023
कण कण में विष्णु बसें, जन जन में श्रीराम
प्राणों में मां जानकी, मन में बसे हनुमान
Happy Hanuman Janmotsav 2023
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
(जय श्री राम, जय हनुमान)