Daily Panchang 29 October, Chhath Puja, Kharna: आज शनिवार है. शनिवार भगवान शनि देव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ का दूसरा दिन यानी खरना है.
Trending Photos
पटना: Daily Panchang 29 October, Chhath Puja, Kharna: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज शनिवार है. शनिवार भगवान शनि देव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ का दूसरा दिन यानी खरना है.
लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. कल छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे खरना कहा जाता है. वहीं शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर खरना करती हैं. खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है. खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करती है. उसके बाद अपना उपवास खोलती हैं. जिसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दिया जाता है. इस प्रसाद को ग्रहण करने के साथ ही महिलाओं का निर्जला व्रत शुरु हो जाता है.
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
कार्तिक शुक्ल- चतुर्थी तिथि एवं पंचमी तिथि है
चतुर्थी तिथि- प्रातः 8:13 तक
पंचमी तिथि 8:13 के बाद आरंभ
ज्येष्ठा नक्षत्र प्रात 9:06 तक
मूल नक्षत्र 9:06 के बाद आरंभ
सौभाग्य योग - शोभन योग
सूर्योदय के साथ ही अतिगंड योग की सृष्टि
अभिजीत-11:58 से 12:40 तक
राहुकाल-प्रातःकाल 09 बजे से 10:30 बजे तक
सूर्योदय : 06:29:53
सूर्यास्त : 17:39:38
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 29 October: कल छठ पूजा का दूसरा दिन खरना, मेष राशि की चमकेगी किस्मत, वृषभ को करना होगा संघर्ष