BPSC 70th Prelims Re Exam 2024: एक तरफ पटना में छात्र संगठनों ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में हल्ला बोल दिया है, वहीं दूसरी ओर बिहार लोक सेवा आयोग 4 जनवरी को पटना में 12,012 अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा की तैयारी में जुटा है. पटना के 22 केंद्रों पर इन अभ्यर्थियों का एग्जाम लिया जाएगा.
Trending Photos
BPSC 70th Prelims Re Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामा और गड़बड़ी के वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद बीपीएससी की ओर से इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. अब कल यानी 4 जनवरी को इस केंद्र के अभ्यर्थियों की फिर से परीक्षा होने जा रही है. अब यह परीक्षा केवल बापू परीक्षा परिसर में न होकर पटना के 22 केंद्रों पर होगी. इन 22 केंद्रों पर 12,012 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा ली जाएगी.
READ ALSO: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, Re-Exam की मांग तेज
दूसरी ओर, अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि एक परीक्षा 13 दिसंबर को हो चुकी है और अब 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों का अलग से एग्जाम होने जा रहा है. जाहिर है कि इस बार का क्वेश्चन पेपर अलग होगा. अब यह कैसे तय होगा कि दोनों परीक्षाओं में किसका पेपर आसान था और किसका मुश्किल?
बापू परीक्षा परिसर 20 परीक्षा केंद्रों के बराबर है. 13 दिसंबर को इस सेंटर पर 17 हजार परीक्षार्थियों को पेपर देना था. हालांकि 12,012 अभ्यर्थी ही 13 दिसंबर को उपस्थित हुए थे. इसलिए इतने ही कैंडीडेट्स की परीक्षा ली जा रही है. अब इस परीक्षा केंद्र के बदले 22 अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
READ ALSO: मुंबई से आया नीतीश कुमार के लिए ऐसा बयान कि लाल-पीला हो सकता है जेडीयू
4 जनवरी, 2025 को कराए जा रहे परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिए 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं.गए इसके अलावा कंट्रोल रूम में 14 मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी हालात में सेंटरों के आसपास धरना प्रदर्शन, 5 लोगों के एक साथ जमा होने पर प्रतिबंध है. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.