CM नीतीश का विपक्ष पर वार, बोले- हमारी सरकार सबके हित में काम करती रहेगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507407

CM नीतीश का विपक्ष पर वार, बोले- हमारी सरकार सबके हित में काम करती रहेगी

CM Nitish kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तरारी उपचुनाव की सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने विपक्ष के बारे में जनता को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि किसी भ्रम में न पड़ें. मुख्यमंत्री ने राजद पर भी तीखा हमला बोला। उनके इस भाषण को सुनने के लिए सभा में हजारों लोग मौजूद थे.

CM नीतीश का विपक्ष पर वार, बोले- हमारी सरकार सबके हित में काम करती रहेगी

आरा: भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में एनडीए के उम्मीदवार विशाल प्रशांत के समर्थन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई बड़े नेता तरारी के खेल मैदान में चुनावी सभा करने पहुंचे. सीएम नीतीश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा में अपने कामों का जिक्र करते हुए बिहार में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया और विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील की. नीतीश कुमार ने जनता के साथ अपने राजनीतिक अनुभव साझा किए और कहा कि जब वे दल बदलकर दूसरी पार्टी में गए तो उन्होंने देखा कि वहां गड़बड़ी हो रही है. इस कारण उन्होंने अपने लोगों के बीच लौटने का फैसला किया और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.

सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने विपक्ष को लेकर जनता को सावधान करते हुए कहा कि किसी भ्रम में न रहें. नीतीश कुमार ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा. उनके संबोधन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग सभा में पहुंचे थे.
इनपुट- मनीष कुमार 

ये भी पढ़िए- कूच बिहार ट्रॉफी में असम के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत, राकेश तिवारी ने टीम की सराहना की

Trending news