दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को और तेज कर दिया है. एलजेपी रामविलास और जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एलजेपी ने रामविलास दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से दीपक तंवर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि जेडीयू ने बुराड़ी सीट से शैलेन्द्र कुमार को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के हिस्से के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी) की भागीदारी तय हो गई है. चिराग पासवान की पार्टी ने दिल्ली के वाल्मीकि देवली रिजर्व सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. पार्टी ने दीपक तंवर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. दीपक तंवर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर चिराग पासवान ने दीपक तंवर को शुभकामनाएं दीं और उनकी उम्मीदवारी को पार्टी के लिए अहम कदम बताया.
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'एलजेपी (रामविलास) एनडीए के हिस्से के रूप में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाग ले रही है. भाजपा ने देवली सीट एलजेपी को दी है और हमें गर्व है कि पार्टी ने इस क्षेत्र के लिए एक ऐसे उम्मीदवार को चुना है, जो लोगों के लिए बिना किसी लालच के लंबे समय से काम कर रहे हैं. दीपक तंवर न केवल मेरे, बल्कि हमारे नेता रामविलास पासवान की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और यह निर्णय क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.'
वहीं, दिल्ली की बुराड़ी सीट से चुनाव लड़ने के लिए जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. जेडीयू ने शैलेन्द्र कुमार को बुराड़ी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सीट बंटवारे पर कहा, 'अब सीटों का बंटवारा तय हो चुका है और हम एनडीए के तहत मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर करना है.'
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल लोजपा रामविलास और जदयू के उम्मीदवार उतारकर राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं, जिससे दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं को लामबंद किया जा सकता है. फिलहाल दोनों ही दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढें- बिहार में नया धन कुबेर! इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!