BSEB ने जारी किया इंटर की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम, इस दिन से होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1655914

BSEB ने जारी किया इंटर की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम, इस दिन से होंगे एग्जाम

इंटर की विशेष सह कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यक्रम जारी कर दिया हैं. ये स्पेशल एग्जाम 26 अप्रैल को होंगे. इस बार एग्जाम दो पालियों में होंगे. पहली पाली में एग्जाम 9.30 से 12.45 तक होंगे.

 (फाइल फोटो)

Patna: इंटर की विशेष सह कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यक्रम जारी कर दिया हैं. ये स्पेशल एग्जाम 26 अप्रैल को होंगे. इस बार एग्जाम दो पालियों में होंगे. पहली पाली में एग्जाम 9.30 से 12.45 तक होंगे. इसके अलावा दूसरी पाली में एग्जाम 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित किये जाएंगे.  इस बार प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 अप्रैल तक होंगी.  बता दें कि बोर्ड की तरफ से इस एग्जाम का अवसर उन स्टूडेंट को दिया गया है, जो किसी वजह से 12th के एग्जाम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. 

 

कई स्टूडेंट इस बार एग्जाम नहीं दे पाए थे

इस साल कई स्टूडेंट 12th का एक्साम नहीं दे पाए थे. इसके अलावा जो छात्र इस बार इंटर के एग्जाम में दो सब्जेस्ट में फ़ैल हुए है, वो कंपार्टमेंटल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. मई के अंत तक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा. इस एग्जाम में पास होने के बाद छात्र इसी सत्र में स्नातक में नामांकन ले पाएंगे.

यहां देखें एग्जाम शीट 

  • 26 अप्रैल : हिंदी, जीवविज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी
  • 27 अप्रैल : भौतिकी, उद्यमिता, मनोविज्ञान : कृषि, संगीत, हिन्दी
  • 28 अप्रैल : अंग्रेजी, गणित व बिजनेस स्टडीज
  • 2 मई : रसायनशास्त्र , अर्थशास्त्र, भूगोल, एकाउंटेसी
  • 3 मई : समाजशास्त्र, राजनीतिविज्ञान
  • 4 मई : गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र
  • 6 मई : उर्दू, मैथिली, संस्कृत, मगधी (अनिवार्य विषय वाले परीक्षार्थियों के लिए) : कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एवं योग
  • 8 मई : उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत (अतिरिक्त विषय वाले परीक्षार्थियों के लिए) 

इस बार रिजल्ट में हुआ है सुधार

BSEB ने इस बार 21 मार्च को 12वीं साइंस, कॉमर्स और स्ट्रीम परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया था.  कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 को बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में आयोजित किया था. एग्जाम में इस बार 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस बार 83 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

Trending news