'ये स्टे का दूसरा रूप', 70वीं BPSC PT Exam पर आया याचिकाकर्ता के वकील का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605032

'ये स्टे का दूसरा रूप', 70वीं BPSC PT Exam पर आया याचिकाकर्ता के वकील का रिएक्शन

70वीं BPSC PT Exam: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा मामले में कोर्ट के टिप्पणी के बाद याचिकाकर्ता के वकील ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं.

अशोक कुमार दुबे, वकील, पटना हाईकोर्ट

BPSC Exam News: बीपीएससी की तरफ से आयोजित 70वीं PT पर रोक लगाने वाली याचिका पर 16 जनवरी दिन गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया. पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी (BPSC) को 30 जनवरी, 2025 से पहले एफिडेविट देने को बोला. वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी. अब इस पर याचिकाकर्ता के वकील बयान दिया है.

पटना हाईकोर्ट के वकील अशोक कुमार दुबे ने कहा कि हम लोग उस फैसले का स्वागत करते हैं जिसमें कोर्ट ने काउंटर एफिडेविट फाइल करने को कहा है. जो भी आरोप लगाए गए हैं या गलती पाई गई है. जैमर से सम्बंधित पेपर लीक से संबंधित जो भी त्रुटियां पाई गई है वो सारी चीज़ें को हाइलाइट किया गया है.

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने ये कहा है कि 30 जनवरी 2025 तक सरकार और बीपीएससी (BPSC) जवाब फ़ाइल करना प्रारंभ करें. प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में कोर्ट ने कहा है कि जो भी परीक्षा होगा उसका जो भी रिज़ल्ट होगा, वो भी फ़ाइनल डिसिज़न से प्रभावित होगी. ये स्टे तरह का दूसरा रूप है.

बता दें कि पटना हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसे दोबारा आयोजित करने की मांग की है. जबकि सरकारी वकील ने इस याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया है. 

यह भी पढ़ें:'थोड़ा सीटें बढ़ गई तो...', दिल्ली चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा

दरअसल, BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इससे पहले प्रशांत किशोर ने 14 दिन बाद अपना आमरण अनशन तोड़ते हुए कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. अगर हाईकोर्ट में हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

यह भी पढ़ें:बिहार में नया धन कुबेर! इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

इनपुट: सन्नी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news