बिहार: मोकामा-गोपालगंज में वोटिंग के बाद 6 नवंबर पर टिकी नजर, किसकी होगी जीत?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1424071

बिहार: मोकामा-गोपालगंज में वोटिंग के बाद 6 नवंबर पर टिकी नजर, किसकी होगी जीत?

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जानकारी दी कि उपचुनाव में महज 2.5 प्रतिशत मशीने बदली गई. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 4 महिला प्रत्याशी थी.

 मोकामा और गोपालगंज में 6 नवंबर को मतगणना होगी.

पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया. पूरे उत्साह के साथ वोटरों ने मतदान किया. मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास और पुलिस हेडक्वार्टर एडीजी जे एस गंगवार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

मोकामा में दिखा वोटर्स का उत्साह
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जानकारी दी कि उपचुनाव में महज 2.5 प्रतिशत मशीने बदली गई. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 4 महिला प्रत्याशी थी. शाम 6 बजे तक 52.38 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें गोपालगंज में  51.48% और मोकामा में 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

उपचुनाव में 52.38 प्रतिशत वोटिंग
उन्होंने कहा कि 2020 विधान सभा चुनाव में दोनों जगहों पर कुल मिलाकर 54.52% मतदान हुआ था. गोपालगंज में 55.03% और मोकामा में 54.01% वोटिंग हुई थी. एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मोकामा में मतदान केंद्र 46 पर तैनात कर्मी की तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद संजय कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई.

15 शिकायतें मिली
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान 15 शिकायत मिली थी. गोपालगंज से 1 और मोकामा से कुल 14 शिकायतें मिली थी. मतदान में कोई समस्या नहीं आई. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में कुल 866 कंट्रोल यूनिट, 865 बैलेट यूनिट और 912 वीवीपैट का उपयोग हुआ. मॉडल मतदान केंद्र 19 बनाए गए थे.

'स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से हुई वोटिंग'
वहीं, एडीजी पुलिस मुख्यालय जी एस गंगवार ने बताया कि स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में 127 नॉन बैलेबल मामलों का निष्पादन किया गया जबकि मोकामा में 50 नॉन बेलेबल मामलों का निष्पादन किया गया.

शराब की हुई बरामदगी
गंगवार ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की बरामदगी हुई. मोकामा में 499 लीटर और गोपालगंज में 1253 लीटर जब्त किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माने की राशि के तौर पर गोपालगंज में 1,50,500 रुपये और मोकामा में 32700 रुपये वसूले गए.

CRPF की निगरानी में होगी काउंटिंग
उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में गोपालगंज में कुल 8 मामले दर्ज हुए. बता दें कि मोकामा और गोपालगंज में 6 नवंबर को मतगणना होगी. एडीजी ने बताया कि काउंटिंग के दौरान भी मतगणना स्थल पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी.

(इनपुट-नवजीत कुमार)

Trending news