Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में एक मॉल कर्मी के मौत के परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. परिजनों ने मॉल में घुसकर गार्ड समेत कई कर्मियों की पिटाई कर दी और बाद में शव के साथ पटना-गया रोड एनएच-83 को जाम कर हंगामा करने लगे.
Trending Photos
जहानाबाद: Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में एक मॉल कर्मी के मौत के परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. परिजनों ने मॉल में घुसकर गार्ड समेत कई कर्मियों की पिटाई कर दी और बाद में शव के साथ पटना-गया रोड एनएच-83 को जाम कर हंगामा करने लगे. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिल गंज स्थित V2 मॉल के पास की घटना है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. वहीं इस सड़क जाम से हाइवे पर छोटे बड़े बहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि 10-12 दिन पहले से V2 मॉल में काम कर रहे है. आज उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद मॉल संचालक ने परिजनों को सूचना भी नहीं दिया और उनकी पोस्टमार्टम करा दिया.
यह भी पढ़ें- डॉक्टर बना हैवान! RJD नेता के डॉ बेटे ने हॉस्पिटल में किशोरी से किया रेप का प्रयास, दो पर केस दर्ज
परिजनों का कहना है कि उनकी गिरकर मौत नहीं हुई बल्कि उन्हें मारा गया है. मुआवजे की मांग को लेकर हम लोगों ने सड़क जाम किया था, लेकिन प्रशासन ने जबरन हटा दिया. वहीं मॉल के कैशियर ने बताया कि आज सुबह गिरकर एक कर्मी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद अचानक परिजन मॉल में घुस गए और बिना कुछ पूछे मारपीट करने लगे. जिसके बाद किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह लिफ्ट के गलियारे में गिरकर एक मॉल कर्मी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. जिसे समझा बुझाकर जाम को समाप्त करा दिया गया है. परिजनों के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मॉल कर्मियों के पिटाई के मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. बताते चले कि शनिवार की सुबह V2 मॉल में लिफ्ट के लिए छोड़े गए गलियारे में एक कर्मी की गिरकर मौत हो गयी थी. मृतक व्यक्ति की पटना के खुशरूपुर थाना अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों को जैसे ही मौत की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए और हंगामा खड़ी कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार