बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने आ रहे हैं अमित शाह : ललन सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1357323

बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने आ रहे हैं अमित शाह : ललन सिंह

भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश ने राजद और कांग्रेस पार्टियों के साथ गठजोड़ करके राज्य में महागठबंधन की नई सरकार बनाई है. बिहार में राजनीति बदलाव के बाद भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं.

बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने आ रहे हैं अमित शाह : ललन सिंह

लखीसराय : केंद्र सरकार की नीति है कि जो देश की ज्वलंत समस्या महंगाई और बेरोजगारी है. उस पर देश में चर्चा न शुरू हो जाए, इसलिए केंद्र की ओर से धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार देश की मूल समस्या से जनता का ध्यान हटाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं. अब अमित शाह धार्मिक उन्माद फैलाने आ रहे हैं. यह बातें शहीद जगदेव प्रसाद की 48 वीं शहादत दिवस समारोह में शामिल होने लखीसराय पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनता से कहीं.

बिहार में पहली बार आ रहे है अमित शाह
बता दें कि भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश ने राजद और कांग्रेस पार्टियों के साथ गठजोड़ करके राज्य में महागठबंधन की नई सरकार बनाई है. बिहार में राजनीति बदलाव के बाद भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके बिहार आगमन पर ललन सिंह ने कहा कि भाजपा का सफाया हो जाएगा और जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन को अगले लोकसभा चुनाव में राज्य में सभी 40 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा अपने शुरुआती बिंदू पर वापस आ जाएगी जब उसने केवल दो सीटें जीतीं थीं.

किसकों कितना मिल सकता है वोट 
भाजपा के फिलहाल 300 से ज्यादा सांसद हैं, लेकिन 1984 में उसके पास लोकसभा में महज दो सीटें थीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह संभव है. भाजपा का वोट शेयर 38 प्रतिशत था. यदि शेष 62 प्रतिशत एक साथ आ जाते हैं तो क्या होगा. एक बार गति प्राप्त करने के बाद संयुक्त विपक्ष को कुल वोट शेयर का 75 प्रतिशत मिल सकता है.

इतिहास बचाओ और मुल्क बचाओ थीम पर शुरू होगा दौरा
जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के मिशन -2024 के मद्देनजर इतिहास बचाओ और मुल्क बचाओ थीम पर आधारित राज्य दौरे की शुरुआत है. इस थीम के दम पर चुनवा में प्रचार प्रसार लोगों को जोड़ने की योजना बन रही है.

ये भी पढ़िए - महुआ में दोस्त बना दुश्मन, चाकू मार उतारा मौत के घाट

Trending news