Bihar Farmer: गन्ना किसानों को बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, सभी वैरायटी पर 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532438

Bihar Farmer: गन्ना किसानों को बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, सभी वैरायटी पर 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

Bihar Farmer: बिहार सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ना के सभी वैरायटी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.

Bihar Farmer: गन्ना किसानों को बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, सभी वैरायटी पर 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

पटना: बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गन्ना के सभी वैरायटी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इसका सीधा किसानों को मिलने वाला है. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने चीनी मिल मालिकों के साथ बैठक में यह फैसला लिया. इस बैठक में सचिव, गन्ना उद्योग विभाग,  बी० कार्तिकेय धनजी और अधिकार, बिहार के चीनी मिल मालिक और प्रबंधक मौजूद रहे.

रेट बढ़ाए जाने के बाद उत्तम प्रभेद 365/- रुपये प्रति क्विंटल,सामान्य प्रभेद 345/- रुपये प्रति क्विंटल निम्न प्रभेद 310/- रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने कहा कि आज गन्ना किसान के हित में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें हमारे गन्ना विभाग के सचिव और कमिश्नर के साथी और तमाम मिल मालिक और प्रबंधक उपस्थित रहे. इसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. चलते सत्र में गाना का मूल्य बैठक में निर्धारित हुआ. गन्ना के मूल्य को बढ़ाकर आज ₹10 प्रति क्विंटल बढ़ाया गया. यह किसान हित में काफी महत्वपूर्ण है. गन्ना का उत्पादन धीरे-धीरे कम हो रहा था जिसके कारण सरकार और मिल मालिकों के बीच सहमति बनी और 10 रूपये गन्ने का मूल्य बढ़ाया गया है.

वहीं गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी० कार्तिकेय धनजी ने कहा कि गन्ना उद्योग विभाग ने किसानों की लागत मूल्य को और मार्केट को देखते हुए भारत सरकार के तरफ से निर्णय लिया गया. उसको ध्यान में रख कर बैठक की गई. सभी मिल मालिकों की सहमति से बैठक में ये साफ किया गया की गन्ना के रेट को 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'सड़कछाप नेता हैं ललन सिंह, नीतीश के पैरों में ब्रह्मर्षियों की इज्जत गिरवी रखने वाला क्या बोलेगा?' RJD नेता कारी साहेब के बिगड़े बोल

वहीं चीनी मिल मालिक दीपक यादव ने कहा कि बिहार में जो किसान हैं उनका ध्यान रखने के लिए सरकार की बड़ी सकारात्मक सोच कई सालों से चलती आ रही है और चीनी मिल के संगठन भीष्म ने हमेशा सरकार का समर्थन किया है. डीजल और मजदूर के दाम बढ़े और इसका दर्द हम सारे मिल वाले समझ सकते हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news