बिहार की राजधानी पटना से आने वाले ईशान किशन को इस बार के ऑक्शन में 11.25 करोड़ की राशि में खरीदा गया है. उन्हें हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. ईशान किशन को विकेटकीपिंग के साथ साथ उनकी विस्फोट बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इससे पहले ईशान किशन को आईपीएल खेलने के लिए 15.25 करोड़ मिला करते थे.
बिहार के गोपालगंज ज़िले के काकरकुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार इस लिस्ट में दूसरी सबसे बड़ा नाम है. मुकेश कुमार को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 करोड़ की राशि में अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले उन्हें आईपीएल खेलने के लिए 5.50 करोड़ मिला करते थे. बताया जाता है कि मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाने का काम करते थे.
.
बिहार के रोहतास जिले आने वाले आकाशदीप को भी इस ऑक्शन में अच्छे दाम पर खरीदा गया. टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले आकाशदीप को लखनऊ ने 8 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसस पहले वो बैंगलोर की टीम का हिस्सा हुआ करते थे. वहीं पिछले आईपीएल तक उन्हें 50 लाख ही मिला करते थे
आईपीएल 205 मेगा ऑक्शन में जिस नाम ने सबके ज्यादा चौंकाया वो बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का रहा है. नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके साथ ही वैभव आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन जाएंगे. आईपीएल नीलामी के लिए वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. रिपोर्ट की मानें को वैभव के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी खेत तक बेच दी थी.
बिहार के खिलाड़ियों के आईपीएल में लगातर बढ़ रही मांग को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले दिनों में आईपीएल की सभी टीमों में बिहार का कम से कम एक खिलाड़ी जरूर देखने को मिल सकता है. वहीं अब ये देखना दिलचस्प हो जाता है. इन खिलाड़ियों में कौन सा खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़