Bihar Today's Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है, लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान ने दस्तक दी है, जिससे कई राज्यों के तापमान में गिरावट आने वाली है, प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ 75 किमी की रफ्तार से सर्द हवाएं बहने वाली है. जिससे अन्य राज्य समेत बिहार में भी ठंड का असर बढ़ेगा, तापमान में और अधिक गिरावट आएगी.
नवंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है, लेकिन अभी राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा है. हालांकि कई जिलों में ठंड का असर दिख रहा है, सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. वाहन चालकों को बड़े ही सावधानी के साथ सड़क पर गाड़ियों को चलाना पड़ रहा है.
पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के तापमान में अभी काफी उतार चढ़ाव है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा है. वहीं, दिन में आसमान साफ रहता है, तेज धूप रहती है. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन सूरज ढलते ही ठंड बढ़ने लगती है.
बीते सोमवार राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 1 सप्ताह में राज्य के तापमान में गिरावट आएगी. लोगों को कराके के ठंड का एहसास होगा. कई जिलों में सुबह और रात के व्यक्त और अधिक घना कोहरा देखने को मिलेगा.
पटना समेत बिहार के कई जिलों की हवा बढ़ते ठंड के साथ खराब हो गई है, लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. पटना में आज ओवरऑल AQI 211 दर्ज किया गया है. हालांकि, इको पार्क के इलाके में हवा में सुधार हुआ है. वहां का AQI 128 दर्ज किया गया है.
इसके अलावा हाजीपुर का AQI 305, मुजफ्फरपुर AQI 310, अररिया AQI 333, भागलपुर AQI 290, समस्तीपुर AQI 268 और सहरसा AQI 282 दर्ज किया गया है. पटना में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए लगातार नगर निगम की गाड़िया रोड पर पानी का छिड़काव कर रही है. (इनपुट - निषेद कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़