Pathan Movie Controversy : पठान रिलीज होने से एक दिन पूर्व भागलपुर में विरोध प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में पोस्टर फाड़कर जलाए
Advertisement

Pathan Movie Controversy : पठान रिलीज होने से एक दिन पूर्व भागलपुर में विरोध प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में पोस्टर फाड़कर जलाए

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पठान फिल्म नहीं दिखाये जाने पर अड़े है. युवाओं ने कहा की हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जा सकता है, जो भी तत्त्व सनातन संस्कृति का विरोध करेगा उसे भागलपुर समेत पूरे भारत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Pathan Movie Controversy : पठान रिलीज होने से एक दिन पूर्व भागलपुर में विरोध प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में पोस्टर फाड़कर जलाए

पटना : शाहरुख खान की पठान मूवी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल में भी लगने जा रही है. वहीं इसके रिलीज के एक दिन पूर्व हिन्दू संगठनों के युवाओं ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़ कर आग लगा दी. लोग इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं.

युवा लगा रहे फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा के नारे
कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पठान फिल्म नहीं दिखाये जाने पर अड़े है. युवाओं ने कहा की हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जा सकता है, जो भी तत्त्व सनातन संस्कृति का विरोध करेगा उसे भागलपुर समेत पूरे भारत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पठान सिनेमा भागलपुर के किसी भी सिनेमाघरों में लगी तो इसकी पुरजोर विरोध किया जाएगा. युवाओं का नारा है कि फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा. वहीं इसको लेकर मैनेजर ललन सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने फिल्म का विरोध करते हुए पोस्टर जलाया है. स्थानीय थाना और एसपी को आवेदन दिया गया है प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षा दी जाएगी.

दीपप्रभा सिनेमा हॉल में ऑनलाइन नहीं होती टिकट बुक
दीपप्रभा सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताया कि इस हॉल में ऑनलाइन टिकट बुक की व्यवस्था नहीं है. यहीं कारण है कि लोग अपना टिकट बुक नहीं करवा पा रहे हैं. रिलीज वाले दिन काउंटर सिस्टम से मात्र टिकट बुक होंगी. साथ ही कहा कि इस फिल्म को शुरू से ही काफी विरोध हो रहा है. अब देखाना होगा की क्या हॉल में फिल्म चल पाएगी या नहीं.

शहर मात्र एक ही बना हुआ है हॉल
बता दें भागलपुर शहर में मात्र एक ही सिनेमा हॉल बना हुआ है. यहां रहने वाले लोगों का सिनेमा का ध्यान मन नहीं है, ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर ओटीटी प्लेटफार्म या फिर लैपटॉपर पर फिल्म देख लेते है. जब लोगों के हाथ में फोन आया है तो लोगों ने सिनेमा घरों से दूरी बना ली है. ज्यादातर लोग अपने फोन पर ऑनलाइन फिल्म देख लेते हैं.

इनपुट - अश्वानी कुमार

ये भी पढ़िए-  Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट, जानें कितनी है कीमत

Trending news