Aaj ka Rashifal 30 October: आज छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य, सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1416408

Aaj ka Rashifal 30 October: आज छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य, सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य

आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है.

(फाइल फोटो)

पटनाः Daily Horoscope 30 October, Chhath Puja, Sandhya Arghya: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ का तीसरा दिन यानी संध्या अर्घ्य है.  

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. कल छठ पूजा का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. कल का दिन सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. दरअसल छठ पर्व के तीसरे दिन संध्याकालीन अर्घ्य देने की परंपरा है. इस दिन सूर्यास्त के समय का खास महत्व होता है. संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर दिया जाएगा. बता दें कि छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या काल में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)  

तुला- आज छठ का तीसरे दिन संध्या अर्घ्य पर उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपने जो भविष्य के रूप-रेखा बना रखी हैं, वे क्रियान्वित होगी. खर्च की प्रबलता रहेगी, किन्तु आवक पूर्ण रहेगी. परिश्रम का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा. 
आज क्या करें- अपनी जीवनशैली सरल बनाएं.
आज क्या न करें- आज का कार्य कल पर नहीं टाले.

वृश्चिक राशि- समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. नये कारोबार, नए कांट्रेक्ट करने के लिए समय श्रेष्ठ है. सरकारी मामलों में पूरी-पूरी सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में रूकावट आएगी. कोई विशेष कार्य सम्पन्न होगा. 
आज क्या करें- भोजन में सात्विक वस्तुओं का सेवन करें.
आज क्या न करें- ज्यादा उतावलापन या जल्दबाजी नहीं करें.

उपाय- महादेव जी का शहद से अभिषेक करें.

धनु राशि-  कोई बड़ा कार्य करने से पहले या कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर गम्भीरता से सोच-विचार अवश्य करें. पेट संबंधी समस्या सामने आएगी. दिन का आरम्भ थोड़ा दिक्कत भरा हो सकता है. कार्य में बाधा रहेगी.
आज क्या करें- मेहनत और परिश्रम पर विश्वास करें. व्यापार में कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें. ज्यादा क्वान्टिटी के चक्कर में क्वालिटी ना बिगाड़े.
आज क्या न करें- नशे से दूर रहें. ज्यादा लालच नहीं करें.

उपाय- कुंवारी कन्या को हलवा खिलाएं. अपने भोजन का चौथाई हिस्सा गाय और कुत्ते को खिलाएं. 
 
मकर राशि- बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उनके इलाज में  पर चिकित्यकीय खर्च हो सकते है. अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को तय करेंगे और प्राथमिकताओं को भी निर्धारित करेंगे व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी से धावा बोल देंगे. 
आज क्या करें- अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखें. अपने फैसले पर अडिग रहे.
आज क्या न करें- अपनों का साथ कभी ना छोड़े.

उपाय- खीर का भोग अपने पितरों को लगाएं और एक कटोरी में श्री विष्णु भगवान को लगाएं. उसके बाद पूरा परिवार उस प्रसाद को ग्रहण करें.

कुंभ राशि - आज स्वास्थ्य संबंधी पीड़ा रहेगी. कुछ विवाद या मुकदमे आदि का सामना करना पड़ सकता है. किंतु आपकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी.
आज क्या करें- योग या प्राणायाम करें.
आज क्या न करें- गरीब और सम्मानित बुर्जुगों  का अपमान नहीं करें.

उपाय- घर में पीने के पानी रखने वाले स्थान (परिण्डे) पर घी का दीपक जलाएं.

मीन राशि- कम प्रयास में अधिक की प्राप्ति होगी. सम्पत्ति संबंधी कार्य गति पकड़ेंगे. शुभ संदेश डाक या टेलीफोन के जरिए प्राप्त होंगे. शत्रु बलहीन होंगे. किन्तु आपके स्वजन आपके विरोध में खड़े नजर आ सकते है. जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.  
आज क्या करें- सत्य का साथ दें.
क्या न करें- महत्वपूर्ण फैसले फिलहाल कुछ वक्त के लिए टाल दें.

उपाय- उगते सूर्य के दर्शन करें और सूर्यदेव को जल अर्पित करें.

Trending news