Muzaffarpur Fire: गहरी नींद में सो रहे थे सब, गांव में अचानक लग गई आग, चारों तरफ मचा हाहाकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605031

Muzaffarpur Fire: गहरी नींद में सो रहे थे सब, गांव में अचानक लग गई आग, चारों तरफ मचा हाहाकार

Muzaffarpur Fire News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में देर रात भीषण लाग लग गई, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग बेघर हो गए हैं, उनका घर जलकर राख हो गया है. 

 

गहरी नींद में सो रहे थे सब, गांव में अचानक लग गई आग, चारों तरफ मचा हाहाकार

Muzaffarpur Fire News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है, जहां मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया है. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया. यह आग लगने का पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के भरथुआ पंचायत स्थित अलीनगर बांध के किनारे की है, जहां देर रात अचानक एक घर में आग लग गई और काफी रात होने के कारण जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया था. हालांकि, लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की इसके साथ ही लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. 

ये भी पढ़ें: कैसे हेल्दी पैदा होगा बच्चा? जब गर्भवती को दी जाने वाली दवाएं खेत में मिलेंगी

देर रात अचानक घरों में लगी आग 
वहीं, मामले में पीड़ित परिवारों का कहना है कि वे लोग देर रात सो रहे थे, तभी अचानक घरों में आग लग गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब आग काफी ज्यादा फैल गई थी. कई घर आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गया था. 

ये भी पढ़ें: बिहार वालों सावधान रहिए, 18 जनवरी से बर्फ की बारिश, नहीं सहन होगी सर्दी!

लाखों की संपत्ति जल कर राख 
किसी तरह लोग घर से बाहर निकल अपनी जान बचा पाए, वहीं मामले की सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news