Bihar News: बिहार के मुंगेर में अपनी बहन को भगाकर शादी करने से नाराज एक भाई ने जीजा को चिकन पार्टी के लिए बुलाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक शव भी गायब बताया जा रहा है.
Trending Photos
मुंगेर: मुंगेर के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित खोपावर गांव के एक युवक को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. युवक शुक्रवार की देर शाम से ही लापता है. जिसके बाद ऐसी चर्चा है कि गांव की लड़की से ही शादी करना प्रेमिका के भाई को नागवार गुजरा तो उसने सुनियोजित ढंग से अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर शव को छिपा दिया. लापता युवक खोपावर गांव निवासी मेदनी कोड़ा का 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है. हालांकि अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार गांव के ही सुरेन कोड़ा की पुत्री राखी कुमारी से प्रेम करता था. दोनों प्रेमी ने तीन माह पूर्व पिछले वर्ष 28 अक्टूबर को घर से भागकर यूपी के गाजियाबाद के एक मंदिर मे शादी कर ली. उसके बाद दोनो युगल प्रेमी घर में आकर साथ-साथ रहने लगा. लेकिन लड़की के घरवालो को यह शादी पसंद नही था. गांव में ही शादी कर लेने की चर्चा चारों ओर हो रही थी. जिससे लड़की के घर वाले काफी परेशान थे.
संतोष की बहन सुदामा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम लड़की का भाई टिंकू कोड़ा चचेरा भाई उदय कोडा उसके भाई को मुर्गा खाने की दावत देने की बात कहकर बुलाकर ले गया. उसके बाद से उसका भाई घर नहीं लौटा. देर रात तक जब भाई घर नहीं लौटा तो घरवालों ने काफी खोजबीन की. लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला. युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. वहीं गांव में ऐसी चर्चा है कि युवक की दावत के बहाने घर में बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई है और हत्या के बाद शव को एक बोरी मे बंद कर पहाड़ की तराई के जंगल वाले हिस्से में फेंक दिया.
घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गया है. घर मे सिर्फ आरोपी टिंकू की पत्नी रानी देवी थी. जिसे ग्रामीणों ने डरा धमका कर पूछा तो उसने पति द्वारा युवक के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की. पुलिस के साथ ही स्थानीय ग्रामीण जंगली क्षेत्र में युवक के शव को ढूंढ रही है. इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई. लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है. वहीं इस मामले में लड़ैया टांड़ थानाध्यक्ष बिभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि लापता युवक की मां लीलावती देवी के आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक की हत्या की चर्चा है लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है. मामले की तहकीकात जारी है.
इनपुट- प्रशांत कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!