Kumbh Mela 2025: हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में होने वाला है, जो 26 फरवरी को समाप्त होगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन से होती है और महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगी. हिंदू धर्म में कुंभ मेले को अमरत्व का मेला भी कहा जाता है. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. देश-विदेश से करोड़ों लोग प्रयागराज में 12 साल बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आ रहे हैं. बिहार से भी हजारों लोग महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, ऐसे में मुजफ्फरपुर से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को चालू किया है. चलिए हम आपको महाकुंभ के लिए मुजफ्फरपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं.
भारतीय रेलवे ने मुजफ्फरपुर से महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें- रक्सौल-टुंडला, मुजफ्फरपुर-झूंसी, जयनगर-झूंसी और दरभंगा-झूंसी ट्रेनें शामिल हैं.
गाड़ी संख्या 05205/05206 रक्सौल-टुंडला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 18 फरवरी को रक्सौल से रात 10 बजे खुलते हुए 1 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं, अगले दिन सुबह 11:15 में ये अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रियों को प्रयागराज पहुंचाते हुए शाम 05:15 में टुंडला पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन 20 फरवरी को टुंडला से सुबह 11:20 में खुलते, शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे मुजफ्फरपुर होते हुए सुबह 11 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 8 और 15 जनवरी के साथ 5 और 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शाम 05:15 में खुलेगी और अगले सुबह 6:40 में वाराणसी पहुंचाते हुए 9:55 में झूंसी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन 9 और 16 जनवरी के साथ 6 और 20 फरवरी को झूंसी से दोपहर 12 बजे खुलेगी और दोपहर 02:50 में वाराणसी पहुंचेगी. इसके साथ ट्रेन अगले सुबह 4:50 में अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05285/05286 जयनगर-झूंसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 10, 24 और 31 जनवरी के साथ 28 फरवरी को जयनगर से रात 11:50 में खुलेगी और सुबह 03:30 में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 12:40 में वाराणसी पहुंचेगी और दोपहर 03:45 में झूंसी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन 11 और 25 जनवरी के साथ 1 फरवरी और 1 मार्च को झूंसी से शाम 05:45 में खुलेगी और 09:05 में वाराणसी पहुंचते हुए अगले दिन सुबह 05:10 में मुजफ्फरपुर और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10:15 में जयनगर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05295/05296 दरभंगा-झूंसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी के साथ 1 मार्च को दरभंगा से रात 9 बजे खुलेगी और रात 11:20 में मुजफ्फरपुर से होते हुए अन्य स्टेशनों पर रुकते अगले दिन सुबह 10 बजे झूंसी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन 26 जनवरी, 16 और 23 फरवरी के साथ 2 मार्च को झूंसी से दोपहर 12:10 में खुलेगी और दोपहर 03:45 मिनट में वाराणसी होते अन्य स्टेशनों पर रुकते रात 11:45 में मुजफ्फरपुर पहुंचते, 02:30 मिनट में दरभंगा पहुंचेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा आप मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक जाने वाली सामान्य ट्रेनों से भी यात्रा कर महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं. मुजफ्फरपुर से कई ट्रेनें प्रयागराज तक जाती हैं.